मुंबई
सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर संशोधित आदेश का स्वागत करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने खुशी जताई। कोर्ट ने कहा है कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को उसी इलाके में छोड़ा जाएगा, सिवाय उन मामलों के जब वे रेबीज से ग्रसित हों या आक्रामक व्यवहार दिखाएं।
रवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘डोगेश भाई! तुम आगे बढ़ो! हम तुम्हारे साथ हैं। शुक्रिया #CJI #SupremeCourt। अब ज़रूरी है कि टीकाकरण और नसबंदी के लिए आवंटित फंड और कार्यक्रम सही तरह से लागू हों।’’
कॉमेडियन वीर दास ने भी फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नसबंदी, टीकाकरण और ‘‘सेफ़ रिटर्न’’ बेहद ज़रूरी है। उन्होंने स्थानीय निकायों से जल्द ही फ़ीडिंग एरिया बनाने और प्रशिक्षकों व व्यवहार विशेषज्ञों की मदद लेने की अपील की।
सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए एमसीडी को वार्ड स्तर पर अलग फ़ीडिंग ज़ोन बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पशु प्रेमी कुत्तों को गोद लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।