दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पुरानी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
Old building collapses in south-east Delhi, no casualties
Old building collapses in south-east Delhi, no casualties

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार अपराह्न एक पुरानी इमारत ढह गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों के मुताबिक पीसीआर वैन, दमकल विभाग, एम्बुलेंस और अन्य सभी आवश्यक उपकरणों को मौके पर बुलाया गया और बीएसईएस द्वारा बिजली आपूर्ति काट दी गई.
 
उन्होंने बताया कि बदरपुर पुलिस थाने में अपराह्न करीब 1.35 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बदरपुर बॉर्डर बाईपास के पास एक इमारत के ढहने की सूचना दी गई.
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बदरपुर में इंदिरा नर्सरी के पास घटनास्थल पर पहुंची, जहां भूमिगत तल वाली चार मंजिला एक पुरानी इमारत जर्जर हालत के कारण ढह गई.’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अन्य सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए और अब तक किसी भी प्रकार की चोट या जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है.
 
अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.