आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
वरिष्ठ फोटो पत्रकार सुभाष चंदर मल्होत्रा का शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे.
भारतीय फोटो पत्रकारिता की दुनिया में एक समृद्ध विरासत छोड़ने वाले मल्होत्रा के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और पोते हैं.
चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें 24 अगस्त को हृदय संबंधी बीमारियों के कारण यहां नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था.
मल्होत्रा 1987 में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) से जुड़े और उन्होंने एजेंसी की फोटो कवरेज को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने देशभर में फोटो पत्रकारों का नेटवर्क तैयार किया जिससे ‘पीटीआई-फोटो’ को एक प्रमुख सेवा के रूप में स्थापित करने में मदद मिली.
पीटीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रधान संपादक विजय जोशी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘सुभाष मल्होत्रा फोटो पत्रकारिता की दुनिया में एक बड़ा निर्वात छोड़ गए हैं। अपनी पेशेवर उपलब्धियों के साथ-साथ वह अपनी उदारता, विनम्रता और जिंदादिल मित्रता के लिए याद किए जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि सुभाष मल्होत्रा ने पीटीआई की फोटो सेवा में न केवल महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि उसे देश में सर्वश्रेष्ठ स्तर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके ऋणी हैं। उनके योगदान की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। हम सभी इस दुखद समाचार से बेहद व्यथित हैं।’’
मल्होत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेन्द्र मोदी सहित कई राजनीतिक हस्तियों के कार्यक्रमों को कवर किया। उन्होंने ओलंपिक सहित बड़े खेल आयोजनों को भी कवर किया।
वह 2016 में पीटीआई से वरिष्ठ फोटो संपादक के पद से सेवानिवृत्त हुए। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के लिए ‘फ्रीलांस’ फोटोग्राफर के रूप में भी काम किया।