मेघालय में यूरेनियम खनन के पक्ष में नहीं: मुख्यमंत्री संगमा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-09-2025
Not in favour of uranium mining in Meghalaya: Chief Minister Sangma
Not in favour of uranium mining in Meghalaya: Chief Minister Sangma

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर के इस राज्य में यूरेनियम खनन के पक्ष में नहीं है.
 
संगमा ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक हालिया अधिसूचना पर भी चिंता व्यक्त की, जिसमें यूरेनियम सहित परमाणु खनिजों से जुड़ी खनन परियोजनाओं के लिए सार्वजनिक परामर्श और सुनवाई से छूट का प्रस्ताव दिया गया है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम जो देख रहे हैं, उसके आधार पर हम केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगेंगे. जरूरत पड़ने पर, मैं अपने लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए विभिन्न स्तरों पर इस मामले को उठाऊंगा.
 
राज्य के आदिवासी संगठन स्वास्थ्य, पर्यावरण और भूमि अधिकारों से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए यूरेनियम खनन के किसी भी कदम का विरोध करते रहे हैं.