अमरनाथ यात्रा में नया रिकॉर्ड: 3.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, हर दिन बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-07-2024
 Amarnath Yatra
Amarnath Yatra

 

जम्मू. 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के तहत शुक्रवार को 4,821 श्रद्धालुओं का एक और जत्था पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. अब तक 3.65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए.

अधिकारियों ने कहा, "आज 4,821 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ. इनमें से 1,731 श्रद्धालु सुबह 3.13 बजे 54 वाहनों के सुरक्षा काफिले में उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए. वहीं, 3,090 श्रद्धालु सुबह 4 बजे 96 वाहनों के सुरक्षा काफिले में दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुए. दोनों काफिलों के दो चरणों वाले शिविरों की आगे की यात्रा के लिए आज दोपहर तक घाटी पहुंचने की उम्मीद है."

यात्री गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग या 14 किलोमीटर के छोटे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. पहलगाम मार्ग का इस्तेमाल करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करने वाले लोग दर्शन करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं.

समुद्र तल से 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा को दुनिया भर के लाखों हिंदू भगवान शिव के घर के रूप में पूजते हैं. इस साल लगभग 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दो आधार शिविर बनाए गए हैं और गुफा मंदिर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित रह सके. दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं.