ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर चार सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-09-2025
National conference on transgender rights on September 4
National conference on transgender rights on September 4

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत की सर्वोच्च मानवाधिकार संस्था चार सितंबर को ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य “परिवर्तनकारी बदलाव’’ लाना है ताकि समुदाय के प्रत्येक सदस्य को सम्मानपूर्वक जीवन जीने और समान अवसरों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कहा कि वह इस बात में दृढ़ विश्वास रखता है कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज में शामिल करना केवल कानूनी या संस्थागत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है।
 
एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. रामसुब्रमण्यन यहां ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’ में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।
 
आयोग ने अपने बयान में कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन कर वह एक परिवर्तनकारी बदलाव का रास्ता बनाना चाहता है, ताकि भारत में हर ट्रांसजेंडर व्यक्ति सम्मानपूर्वक जीवन जी सके, समान अवसरों तक पहुंच प्राप्त कर सके और समाज में अपना उचित स्थान हासिल कर सके।