Arvind Kejriwal appeals to the Centre and states for help for flood-affected Punjab
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पंजाब इस समय अपनी सबसे भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. लगभग एक हजार से अधिक गांव जलमग्न हो चुके हैं और ढाई लाख से ज्यादा लोग रातोंरात बेघर हो गए हैं। इस त्रासदी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भावुक अपील करते हुए कहा कि पंजाब ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है, अब समय है कि पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा हो.
केजरीवाल ने एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों और विशेषकर केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वे राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब की इस आपदा की घड़ी में खुलकर सहयोग करें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की तनख्वाह पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे.
आप प्रमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनकी मंत्रिमंडल टीम, विधायक और हज़ारों कार्यकर्ता दिन-रात ज़मीनी स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं, पंजाब की जनता भी इस अंधेरे समय में एक-दूसरे का हाथ थामकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है.
अपने वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा, “पंजाब केवल एक राज्य नहीं है, यह हिंदुस्तान की मज़बूत ढाल है। जब भी कोई विदेशी आक्रमणकारी हमारी सीमाओं तक आया, सबसे पहले पंजाब ने अपनी छाती पर वार झेला। आज़ादी की लड़ाई से लेकर सीमा की हिफाज़त तक, पंजाब ने सबसे आगे बढ़कर बलिदान दिया है। यही वह भूमि है जिसने देश को सबसे अधिक शहीद दिए, सबसे अधिक फाँसियों और काला पानी की सजाएँ झेलीं.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की धरती केवल पांच नदियों की नहीं बल्कि बलिदान और ज्ञान की धरती है। यह वही ज़मीन है जहाँ वेदों के मंत्र गूँजे और गुरुओं की वाणी ने इंसानियत को राह दिखाई। “हरित क्रांति के दौर में जब भारत भोजन संकट से जूझ रहा था, तब पंजाब ने अनाज उगाकर पूरे देश को पेट भरने की ताक़त दी। आज वही पंजाब बाढ़ की विभीषिका में है, जहाँ किसानों की फ़सलें तबाह हो गईं और हज़ारों लोग अपने घर-परिवार खो चुके हैं.
केजरीवाल ने कहा कि यह कोई साधारण बाढ़ नहीं है बल्कि 37 वर्षों बाद आई भीषण आपदा है. उन्होंने आँकड़े साझा करते हुए बताया कि “एक हज़ार से अधिक गांव जलमग्न हैं, ढाई लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। उनकी ज़िंदगियों की पूँजी, उनके सपने सबकुछ पानी में बह गए हैं। इतने बड़े क्षेत्र में राहत पहुँचाना आसान नहीं है, लेकिन पूरा पंजाब मिलकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है.”
उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से अपील करते हुए कहा, “मैं पूरे देश से विनती करता हूँ कि राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब की मदद करें. पंजाब जिसने हर चोट अपने सीने पर झेली ताकि देश सुरक्षित रहे, पंजाब जिसने पूरे देश को भोजन दिया. आज वही पंजाब मुसीबत में है. आइए, हम सब मिलकर पंजाब का साथ दें.