नई दिल्ली
खेलों में डोपिंग रोधी उपायों को और सख्त तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक, 2025 पेश किया। यह विधेयक राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अधिनियम, 2022 में संशोधन के लिए लाया गया है।
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में यह विधेयक पेश करते हुए बताया कि इसमें विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की सिफारिशों के अनुरूप जरूरी बदलाव किए गए हैं। वर्ष 2022 में पारित मूल अधिनियम पर वाडा ने आपत्तियां जताई थीं, जिसके चलते उसका कार्यान्वयन टाल दिया गया था।
वाडा की आपत्ति मुख्य रूप से डोपिंग रोधी इकाई पर नियंत्रण को लेकर प्रस्तावित राष्ट्रीय बोर्ड के गठन से जुड़ी थी। संशोधित विधेयक में इस प्रावधान को हटा दिया गया है, साथ ही अन्य तकनीकी और प्राविधिक बदलाव भी किए गए हैं ताकि भारत का कानून वाडा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो सके।