Nadda laid the foundation stone of the new BJP state office in Shimla, calling the party offices centres of culture.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को यहां पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखी और कहा कि यह नया कार्यालय संगठन में नयी ऊर्जा का संचार करेगा।
भाजपा कार्यालयों को ‘संस्कार केंद्र’ बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि पार्टी कार्यालयों में प्रशिक्षण, शोध और सोशल मीडिया के लिए आधुनिक उपकरण व सुविधाएं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि देशभर में 787 भाजपा कार्यालयों के निर्माण का लक्ष्य है, जिनमें से अब तक 617 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं।
नड्डा ने कहा कि भाजपा 14 करोड़ सदस्यों, 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं और 6.5 लाख से ज्यादा बूथ समितियों वाली सबसे बड़ी कैडर आधारित राजनीतिक पार्टी है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल देश के 20 राज्यों में पार्टी शासन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ पार्टी कार्यालय बन चुके हैं, जबकि 11 अन्य का निर्माण कार्य जारी है।
उन्होंने पांच ‘क’ यानी कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के पास कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी और कोष के माध्यम से कार्यालय बना रही है।
नया कार्यालय शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे के पास माजठाई में स्थित है, जो शिमला से लगभग 29 किलोमीटर दूर है। कार्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण करने के दौरान नड्डा को बिंदल ने प्रस्तावित भवन योजना की विस्तृत जानकारी दी।
पांच पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ शिलान्यास समारोह करीब 45 मिनट तक चला, जिसके बाद ‘कलश स्थापना’ का कार्यक्रम किया गया।