मुस्लिम बोले सोरों को घोषित करो हिंदू तीर्थ, किया प्रदर्शन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-10-2021
मुस्लिम बोले सोरों को घोषित करो हिंदू तीर्थ, किया प्रदर्शन
मुस्लिम बोले सोरों को घोषित करो हिंदू तीर्थ, किया प्रदर्शन

 

राकेश चौरासिया/नई दिल्ली-कासगंज

सोरों पौराणिक तीर्थ नगरी है. उसे मथुरा और वृंदावन की तरह हिंदू धर्म का तीर्थ स्थल घोषित किए जाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. अब यहां का मुस्लिम समुदाय भी आंदोलन में कूद पड़ा है. यहां के मुस्लिमों ने प्रदर्शन करते हुए सोरों को तीर्थ बनाने की मांग की है.

यहां इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है कि लोगों ने 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक की कार्यक्रम सूची बना रखी है, जिसमें शांतिपूर्ण धरना, मौन धरना, दिव्यांग प्रदर्शन, अर्धनग्न प्रदर्शन, बाजार बंदी, जल सत्याग्रह, भूमि सत्याग्रह के कार्यक्रम होंगे.

लोगों ने तीर्थ की मांग के समर्थन में सीएम योगी को अब तक एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड भेजे हैं.

लोगों ने चेतावनी दी है कि मांग न माने जाने पर आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

ठसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां एक मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर सारों को तीर्थ स्थल घोषित करने को लेकर  नारे लिखे हुए थे.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यहां संस्कृति और सुख-दुख सांझा है. इसलिए वे हिंदू भाईयों की इस समर्थन का मांग कर रहे हैं.

मुस्लिमों ने कहा कि तीर्थ घोषित होने पर सोरों का विकास होगा और सभी के साथ उनके लिए भी रोजगार-धंधे के रास्ते खुलेंगे.

क्या है सोरों तीर्थ

  • यह नगर भगवान विष्णु के तृतीय अवतार भगवान वराह की अवतरण और मोक्ष स्थली है.
  • यहां त्रेतायुगीन सीताराम मंदिर सोरों जी पौराणिक स्वरुप में स्थित है.
  • शास्त्रों और पुराणों में इसके शूकर तीर्थ, कोकामुख कुब्जाभ्रक तीर्थ व ऊखल तीर्थ के नाम से वर्णन मिलता है.
  • यहां सतयुगीन वटवृक्ष, सूर्य व चंद्रमा की तपोस्थली है.
  • यहां आदिगंगा के हरिपदी कुंड में विसर्जित होने वाली अस्थियां 24 घंटे में ही रेणुरूप धारण कर लेतीं हैं.