बसपा की 53 प्रत्याशियों की सूची में मुस्लिम और युवाओं को मिला वजन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
बसपा की 53 प्रत्याशियों की सूची में मुस्लिम और युवाओं को मिला वजन
बसपा की 53 प्रत्याशियों की सूची में मुस्लिम और युवाओं को मिला वजन

 

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने विधानसभा चुनाव में पहले चरण के 58 में से 53 प्रत्याषियों की घोषणा की है. पहली सूची मुस्लिम और युवाओं की झलक देखने को मिली है.

 
कैराना - राजेंद्र सिंह उपाध्याय, शामली - विजेंद्र मलिक, मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना - हाजी मोहम्मद अनीश,चरथावल - सलमान सईद पुरकाजी - सुरेंद्र पाल सिंह, मुजफ्फरनगर - पुष्पांकर पाल,खतौली - माजिद सिद्दीकी, मीरापुर - मोहम्मद शालिम,सिवालखास - मुकर्रम अली उर्फ नन्हे खां, सरधना - संजीव कुमार धामा, हस्तिनापुर - संजीव कुमार जाटव,किठौर - कुशल पाल मावी उर्फ केपी मावी,मेरठ कैंट - अमित शमार्,मेरठ दक्षिण - कुंवर दिलशाद अली, बागपत-छपरौली - मोहम्मद शाहिन चौधरी, बड़ौत - अंकित शर्मा, लोनी हाजी आकिल चौधरी, मुरादनगर से हाजी अय्यूब इदरीषी, गजियाबाद से सुरेश बसंल, मोदीनगर से पूनम गर्ग, धौलाना से वासिद प्रधान, हापुड़ से मनीष कुमार सिंह, गढ़मुक्तेश्वर से मोहम्मद आरिफ,नोएडा श्री कृपाराम शर्मा, दादरी मनवीर सिंह भाटी, जेवर नरेन्द्र भाटी, सिकन्दराबाद चौध री मानवीर सिंह, स्याना सुनील भारद्वाज, अनूपषहर से रामसिंह लोधी, डिबाई से करनपाल सिंह, शिकारपुर से मोहम्मद रफीक, खुर्जा से विनोद कुमार जाटव, खैर से प्रेमपाल सिंह जाटव, बरौली से नरेन्द्र शर्मा, अतरौली से ओमवीर सिंह, छर्रा से तिलकराज यादव, कोल मोहम्मद बिलाल अलीगढ़ रजिया खान, इगलाश से सुशील कुमार जाटव, छाता से सोनपाल सिंह, मांट से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राज कुमार रावत, मथुरा से जगजीत चौधरी, बलदेव से अशोक कुमार, एत्मादपुर से सर्वेष बघेल, आगरा से भारतेन्दु अरूण, आगरा दक्षिणी से रवि भारद्वाज, आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल, आगरा देहात से किरन प्रभा केसरी, फतेहपुर सीकरी से मुकेश कुमार राजपूत, खेरागढ़ से गंगाधर सिंह कुषवाहा, फतेहाबद से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बाह से नितिन वर्मा पर दांव लगाया है.
 
Muslim and youth got weight in the list of 53 candidates of BSP
 , Lucknow.  , Bahujan Samaj Party (BSP), has announced ,53 out of 58 candidates , in the first phase, of the assembly elections. , The first list has got, a glimpse of Muslims and youth.,