Congress leadership discusses organisational and state-related issues with leaders from MP and Jharkhand
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी की मध्य प्रदेश तथा झारखंड इकाई के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की जिनमें संगठन की स्थिति और राज्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई ।
खरगे के आवास पर हुई मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक दल के नेता उमंग सिंगार और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "आज मप्र में किसान, युवा, महिला, छात्र... हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस उनके हितों की रक्षा कैसे करे, इस बारे में हम बैठक कर, आने वाले दिनों में काम करेंगे।"
उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन और विधायक दल के तौर पर मजबूती से काम कर रही है। ऐसे में इसे और आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई।"
झारखंड के नेताओं के साथ हुई बैठक में प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
कमलेश ने संवाददाताओं से कहा,"आज हमारी बहुत ही अहम और सकारात्मक बैठक हुई। हमारे राज्य झारखंड में एसआईआर होने वाली है, उस संबंध में हमने ग्राम पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी और बीएलए की नियुक्ति की है। मनरेगा में जिस तरह से बदलाव किया गया है, हमने उसके विरोध में पूरे प्रदेशभर में जन आंदोलन किया है।"