मुंबई पुलिस को '26/11' जैसे आतंकी हमले की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया मैसेज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2022
मुंबई पुलिस को '26/11' जैसे आतंकी हमले की धमकी
मुंबई पुलिस को '26/11' जैसे आतंकी हमले की धमकी

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा गया है कि 26/11के तरह ही मुंबई में हमले किए जाएंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से व्हा्टसएप के जरिए भेजा गया.

धमकी में कहा गया है कि भारी हथियारों से लैस 10पाकिस्तानी चरमपंथी मुंबई शहर में कई विस्फोटों को अंजाम देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए.

महाराष्ट्र में दो दिन पहले ही, गुरुवार को रायगढ़ जिले में दो 'संदिग्ध' नावें मिली थीं. एक नाव हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली, जिसमें नेपच्यून समुद्री सुरक्षा बॉक्स में गोला-बारूद और विस्फोटक के साथ 3एके-47राइफलें मिलीं, जबकि दूसरी नाव भरन खोल किनारे के पास मिली, जिसमें एक लाइफ जैकेट और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

नाव पर कोई मौजूद नहीं था. महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) मामले की जांच कर रही है.