मुंबई मेट्रो लाइन-3 पर परिचालन पूरी तरह शुरू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
Mumbai Metro Line 3 fully operational
Mumbai Metro Line 3 fully operational

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुंबई मेट्रो लाइन-3 गलियारे के अंतिम चरण का उद्घाटन किए जाने के एक दिन बाद कफ परेड और आरे जेवीएलआर के बीच इस मेट्रो लाइन के पूरा 33.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर बृहस्पतिवार सुबह से परिचालन शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस मेट्रो गलियारे को ‘एक्वा लाइन’ के नाम से जाना जाता है। इस पर परिचालन सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर दोनों टर्मिनल से पहली ट्रेन के प्रस्थान के साथ शुरू हुआ।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आचार्य अत्रे चौक और कफ परेड के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन किया था जो मुंबई के बुनियादी ढांचे के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
 
इससे पूर्व बुधवार तक ‘एक्वा लाइन’ का परिचालन आचार्य अत्रे चौक और आरे जेवीएलआर के बीच सीमित था।
 
दक्षिण मुंबई के कफ परेड और पश्चिमी उपनगरों के आरे जेवीएलआर के बीच 33.5 किलोमीटर लंबा शहर का पहला पूर्णतः भूमिगत मेट्रो गलियारा 10.99 किलोमीटर लंबे ‘फेज 2बी’ के उद्घाटन के साथ बृहस्पतिवार से पूरी तरह से चालू हो गया।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मुंबई मेट्रो लाइन-3 का चरण 2बी मुंबई के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। शहर के विकास के लिए मेट्रो संपर्क सुविधा आवश्यक है। इस परियोजना का मुंबई के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’
 
 
प्रादेशिक मुंबई