मुंबईः बिना लाउडस्पीकर के हुई अजान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-05-2022
राज ठाकरे के आक्रामक रुख के मद्देनजर पुलिस रात से ही मस्जिदों के बाहर सक्रिय हो गई थी।
राज ठाकरे के आक्रामक रुख के मद्देनजर पुलिस रात से ही मस्जिदों के बाहर सक्रिय हो गई थी।

 

मुंबई. लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राज ठाकरे के आक्रामक रूख के बाद आज कई जगहों पर मस्जिदों में सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के पढ़ी गई. कल्याण में कुछ यही माहौल आज सुबह नजर आया .

लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राज ठाकरे के आक्रामक रूख को देखते हुए कल्याण में 50 से अधिक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

वहीं मस्जिदों के सामने किसी भी प्रकार का अनुचित आंदोलन ना हो. इसके लिए पुलिस अधिकारी देर रात से ही गस्त कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों के ट्रस्टियों से आव्हान किया था की सुबह 6 बजे के पहले अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग न करें, जिसका मस्जिद के ट्रस्टियों द्वारा आज ऐन सुबह अजान के समय किया गया.

कुछ मस्जिदों से मुअज्जिन ने बुलंद आवाज में अजान तो दी, लेकिन उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया.