मुफ्ती सलमान अजहरी अब पासा के तहत गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-02-2024
Mufti Salman Azhari
Mufti Salman Azhari

 

अहमदाबाद. गुजरात पुलिस ने गुरुवार को मुंबई के इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को असामाजिक रोकथाम अधिनियम (पीएएसए) के तहत हिरासत में लिया और उनके खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज होने के बाद उन्हें वडोदरा जेल भेज दिया.

कथित नफरत भरे भाषण के लिए तीसरा मामला अरवल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, जब जूनागढ़ और कच्छ पुलिस ने इसी तरह के नफरत भरे भाषण देने के लिए अजहरी को जमानत पर रिहा कर दिया था. अरावली में इस्लामिक उपदेशक ने पिछले साल 24 दिसंबर को मोडासा में भड़काऊ भाषण दिया था.

31 जनवरी को जूनागढ़ में कथित नफरत भरा भाषण देने के बाद 5 फरवरी को अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. अजहरी ने जूनागढ़ में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

 

ये भी पढ़ें :   मथुरा, काशी विवादों का हल अदालतों के बाहर तलाशें दोनों पक्ष: अजमेर दरगाह प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदिन