नागपुर हिंसा पर मंत्री योगेश कदम का बड़ा बयान, 'दंगा पूर्व नियोजित'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-03-2025
Yogesh Kadam
Yogesh Kadam

 

मुंबई. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने नागपुर में हुई हिंसा को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह दंगा पूर्व नियोजित लग रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

योगेश कदम ने कहा, "नागपुर दंगे के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस पर हाथ उठाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

बता दें कि दो दिन पहले नागपुर में हुई हिंसा में महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की गई थी, जिसका सनसनीखेज खुलासा हुआ है. महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी एफआईआर भी दर्ज करवाई है.

गृह राज्य मंत्री ने अवैध बांग्लादेशी मजदूरों पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों पर काम कर रहे अवैध बांग्लादेशी मजदूरों की पूरी जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य होगा. जो ठेकेदार या बिल्डर इन्हें काम पर रख रहे हैं, उन्हें यह लिखित में देना होगा कि वे बांग्लादेशी नहीं हैं. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

योगेश कदम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही विधानसभा में स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि नागपुर में सोमवार को हिंसा हुई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के बाद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. इस हिंसा की शुरुआत तब हुई जब दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ा और स्थिति बेकाबू हो गई. पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के कारण इलाके में तनाव फैल गया है. स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.