वक्फ संशोधन विधेयक को मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया 'मील का पत्थर'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-08-2024
 Danish Azad Ansari
Danish Azad Ansari

 

लखनऊ. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में 'वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024' पेश किया. इस विधेयक को योगी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सराहा है. वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस बिल के संशोधन से वक्फ की संपत्ति को नुकसान होगा. 

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वक्फ की संपत्ति आम मुस्लिम के विकास के लिए होनी चाहिए. इस पर लगातार शिकायतें आ रही हैं. इनकी संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जे की बातें सामने आ रही हैं. हमारी सरकार मुस्लिमों के हित के लिए संजीदा है. यह बिल आम मुस्लिमों के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगा. वक्फ की संपत्ति पर विद्यालय, अस्पताल और जनहित की चीजें खुले. निश्चित तौर पर यह बिल आम मुस्लिमों की भावनाओं के अनरूप है. इसका स्वागत होना चाहिए.

वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कानूनी जानकारों की मानें तो बिल में जो भी संशोधन लाए जा रहे हैं, उससे वक्फ की संपत्ति को फायदे के बजाय नुकसान होगा. अपने मजहबी चीजों को उसी मजहब के जानकार ही मैनेज कर सकते हैं. उसमें नॉन मुस्लिम को रखने की बात सामने आ रही है. ओवर राइटिंग पावर जिला अधिकारी को दे रहे हैं, जो डेमोक्रेसी के लिए मुनासिब नहीं है.

 

ये भी पढ़ें :   बांग्लादेश की कमान संभालने वाले डॉ मोहम्मद युनूस हैं बंगाल के दामाद, जीजा के बारे में क्या बोले असफ़ाक हुसैन
ये भी पढ़ें :   शांतिपूर्ण तरीके से मिल-जुलकर रहने में ‘संवाद’ हमें मदद कर सकता हैः डॉ. मनिंद्र नाथ ठाकुर
ये भी पढ़ें :   1857 का गदर: पटना में अली करीम ने कैसे जलाए रखी क्रांति की मशाल
ये भी पढ़ें :   हज 2025 की नई नीतियों का ऐलानः सरकार अब जीवन में केवल एक बार हज करने का देगी मौका