Maharashtra Mandal celebrated Ganeshotsav with traditional enthusiasm in Sri Lanka, Indian High Commissioner Santosh Jha was present
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
श्रीलंका स्थित महाराष्ट्र मंडल ने इस वर्ष भी गणेशोत्सव बड़े ही पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन किए.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र की सांस्कृतिक छाप स्पष्ट रूप से देखने को मिली. मंडल द्वारा सजाए गए गणेश पंडाल में पारंपरिक शहनाई, ढोल-ताशा और भक्तिगीतों की गूंज से वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया.
भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पर्व न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़े रखने में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने मंडल के सदस्यों को बधाई दी और सभी उपस्थित लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.
महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने नृत्य, संगीत और नाट्यकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में श्रीलंका में बसे भारतीय समुदाय के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया.
गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन पारंपरिक विधियों के साथ किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस बार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली मूर्ति का उपयोग किया गया है, ताकि प्रकृति को नुकसान न पहुंचे.
इस तरह श्रीलंका में बसे भारतीय समुदाय ने गणेशोत्सव को न केवल आस्था का पर्व बनाया, बल्कि इसे सांस्कृतिक एकता और पर्यावरण संदेश का मंच भी बनाया.