आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लोकसभा ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी जिनका गत पांच अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा के पूर्व सदस्य मलिक के निधन की सूचना दी.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से नौवीं लोकसभा के सदस्य रहे मलिक 1980 से 1989 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वह 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे.
उन्होंने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया और कई राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दीं.
सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर मलिक को श्रद्धांजलि दी.