आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल (सेवानिवृत्त) एडमिरल डी के जोशी ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें द्वीपसमूह में अवसंरचना, पर्यटन और पूर्ण होने के करीब अन्य मेगा परियोजनाओं की स्थिति के बारे में अवगत कराया। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
जोशी ने बुधवार को हुई इस बैठक में एक महत्वाकांक्षी अवसंरचना रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख आर्थिक केंद्र बनाना है.
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अब तक के सबसे अधिक पर्यटक आगमन के बारे में भी जानकारी दी। द्वीप समूह में पिछले वर्ष की तुलना में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 41 प्रतिशत और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
सूत्रों ने कहा, "जोशी ने प्रधानमंत्री को ग्रेट निकोबार द्वीप परियोजना की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा, अंतरराष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल, एक पावर प्लांट और एक टाउनशिप शामिल है, जिसके लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार है और स्थल का काम आगे बढ़ रहा है। अपतटीय तेल अन्वेषण पर भी चर्चा हुई..
उपराज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, जहाजरानी, पुलिसिंग और खेल के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.
बाद में उन्होंने उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की तथा उन्हें भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न अवसंरचना, पर्यटन और आतिथ्य मेगा परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.