आजमगढ़ का नया नाम क्या होगा, जानिए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-06-2022
आजमगढ़ का नया नाम क्या होगा, जानिए
आजमगढ़ का नया नाम क्या होगा, जानिए

 

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले कार्यकाल में इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदलने के बाद अब आजमगढ़ की बारी है. उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका संकेत भी दिया. उन्होंने आजमगढ़ में दो सभाओं को भी संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ किया जा सकता है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की रीढ़ बनने जा रहा है. यह न केवल परिवहन का साधन है, बल्कि विकास का केंद्र भी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ नरवा के पक्ष में रविवार को आजमगढ़ में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

इस बीच उन्होंने एक जनसभा में कहा कि आजमगढ़ को आरामगढ़ बनाने की प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर आपके पास है. आजमगढ़ को आतंक न बनने दें. भगवान ने आपको मौका दिया है.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे विकास की रीढ़ बनेगा. आजमगढ़ में कोई एयरपोर्ट नहीं था, हमने एयरपोर्ट दे दिया है. महाराजा सोहेल देवजी के नाम पर यहां एक विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है, जिसकी आधारशिला गृह मंत्री अमित शाह ने रखी थी. विश्वविद्यालय बनने से विकास की काफी संभावनाएं पैदा होंगी.

मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ के चक्रपानपुर और बलरियागंज इलाके में जनसभा को संबोधित किया.

इस बीच उन्होंने कहा कि यहां के राष्ट्रवादी दिनेश लाल यादव उर्फ नरहुआ को बड़े अंतर से सफल बनाने जा रहे हैं और सुशासन और विकास में अपनी आस्था की मुहर लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर नरवा यहां से जीतते हैं तो आजमगढ़ का भी विकास होगा.गोरखपुर से सीट छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए उन्हें एक कलाकार मिला. वे रहे और गोरखपुर का भी विकास हुआ. नरहावा जीतते हैं तो यहां भी तरक्की होगी.