केरलः मनी लॉन्ड्रिंग में मामले में आज ईडी के सामने पेश होंगे केटी जलील

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-09-2021
केटी जलील
केटी जलील

 

आवाज  द वाॅयस /  कोच्चि (केरल)

केरल के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के विधायक केटी जलील के गुरुवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचने की संभावना है. उन्हें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के विधायक और इसके राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी तथा मुखपत्र ‘चंद्रिका‘ से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है.

मामला पार्टी के मुखपत्र ‘चंद्रिका‘ का इस्तेमाल कर 10करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. इससे पहले जांच एजेंसी ने कुन्हालीकुट्टी और उनके बेटे पीके आशिक को तलब किया था.

एलडीएफ विधायक ने सुबह फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की और मामले पर चर्चा की. उन्होंने कहा,‘‘मैं आज सुबह मुख्यमंत्री से मिला. इस बारे में विस्तार से बात की.

कुन्हालीकुट्टी के काले धन और हवाला लेनदेन के बारे में सच्चाई को सामने लाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि केरल में पिनाराई सरकार वित्तीय धोखाधड़ी और गबन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.‘‘