आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को राज्य के लोगों को श्रीकृष्ण जयंती की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सत्य और धर्म की जीत के लिए प्रेरणा बने.
विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि श्रद्धालु कृष्ट जयंती अच्छे कर्म करने और आगे बढ़ने के दर्शन के आधार पर मनाते हैं.
विजयन ने कहा, "इस वर्ष की श्रीकृष्ण जयंती सत्य और धर्म की विजय के लिए समर्पण का प्रेरणा स्रोत बने।" उन्होंने यह भी कामना की कि इस वर्ष का यह उत्सव मानव हृदयों की एकता का उत्सव बने। मुख्यमंत्री ने कहा, "सभी को श्रीकृष्ण जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
केरल में भगवान कृष्ण का जन्म मलयालम महीने चिंगम में अष्टमी रोहिणी के रूप में मनाया जाता .