Acharya Devvrat reached Mumbai, will take oath as Governor of Maharashtra tomorrow
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को यहां मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत का स्वागत किया.
राजभवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात के राज्यपाल को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और वह अपनी पत्नी दर्शना देवी के साथ तेजस एक्सप्रेस से अहमदाबाद से यहां पहुंचे.
राज्यपाल को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया, तथा मुंबई पुलिस ने उन्हें राजभवन में यह सम्मान दिया.
विज्ञप्ति में कहा गया कि देवव्रत सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे राजभवन के दरबार हॉल में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.