Kashmir: Former minister Harshdev, BJP leader Devyani Rana file nominations for Nagrota by-poll
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जेकेएनपीपी-आई के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह तथा भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करने के बाद दोनों नेताओं ने अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं का समर्थन मांगा।
नगरोटा और बडगाम विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर रखी गई है।
नगरोटा सीट पिछले साल 31 अक्टूबर को भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हो गई थी। वहीं, बडगाम सीट पर उपचुनाव इसलिए आवश्यक हो गया, क्योंकि विधानसभा चुनाव में दो सीट जीतने वाले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे छोड़ने और गांदेरबल सीट बरकरार रखने का फैसला किया।
हर्षदेव ने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा, “मुझे उम्मीद है कि नगरोटा के मतदाता भावनाओं के बजाय योग्यता के आधार पर वोट देंगे और अपने भविष्य को ध्यान में रखेंगे... विभाजनकारी राजनीति को कोई पसंद नहीं करता और नगरोटा के लोग बदलाव चाहते हैं।”