आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मिस्र स्थित फलस्तीनी दूतावास ने कहा है कि गाजा और मिस्र के बीच रफाह सीमा को सोमवार को गाजा लौटने वाले लोगों के लिए फिर से खोल दिया जायेगा।
दूतावास ने शनिवार को एक बयान में इस संबंध में जानकारी दी।
दूतावास के सांस्कृतिक दूत नाजी अल-नाजी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘गाजा लौटने के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है।’’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग वापस लौटने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं।
इजराइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिली है।
यह सीमा गाजा का बाहरी दुनिया से जुड़ने का एकमात्र रास्ता है, जिस पर युद्ध से पहले इजराइल का नियंत्रण नहीं था। मई 2024 से यह तब से बंद है जब इजराइल ने गाजा के उस हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था।