जेएमआई महिला टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 29-11-2022
जेएमआई महिला टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
जेएमआई महिला टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता

 

आवाज द वॉइस/ नई दिल्ली 

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की महिला टेनिस टीम ने 10 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक DCRUST यूनिवर्सिटी, मुरथल में आयोजित ऑल-इंडिया यूनिवर्सिटी (AIU) जोनल इंटर-यूनिवर्सिटी महिला टेनिस चैंपियनशिप ऑफ नॉर्थ जोन में रजत पदक जीता.
 
राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी, 2021-23 के MBA (EFB) बैच से दीपशिखा साव, 2022-24 के MBA (FT) बैच से शेफाली अरोड़ा, और बैचलर्स ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी (तीसरे वर्ष) से ​​जिज्ञासा शर्मा JMI टीम का हिस्सा थीं.
 
क्वार्टर फाइनल में जामिया ने लखनऊ यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया. दीपशिखा साव ने 8-3 से जीत दर्ज की और शेफाली अरोड़ा ने 8-0 से जीत हासिल की और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया.
 
सेमीफाइनल में जामिया ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 2-0 से हराया. दीपशिखा साव ने हरनूर कौर सिंधु को 6-0, 7-6(8-6) से और शेफाली अरोड़ा ने शमिता यादव को 6-2, 6-1 से हराया.
 
टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के खिलाफ फाइनल खेला था. दीपशिखा को कशिश भाटिया के खिलाफ 3-6, 1-6 से और शेफाली को जगमीत कौर के खिलाफ 3-6,1-6 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता.