Jiah will be buried next to her husband's grave on Wednesday.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उन्हें उनके पति एवं पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के बगल में दफन किया जाएगा। अंतरिम सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24.कॉम’ ने विधि सलाहकार आसिफ नजरुल के हवाले से बताया कि जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।
नजरुल ने अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद की राजकीय अतिथि गृह जमुना में हुई विशेष बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि जिया को बाद में उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और बीएनपी के संस्थापक जियाउर रहमान की कब्र के बगल में, ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर स्थित जिया उद्यान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।