जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली में आतंकी फंडिंग नेटवर्क का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-08-2025
Jammu and Kashmir Police busted terror funding network in Delhi, two arrested
Jammu and Kashmir Police busted terror funding network in Delhi, two arrested

 

श्रीनगर

 जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया शाखा ने दिल्ली में एक बड़े आतंकी वित्तपोषण नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े वित्तीय केंद्रों को निशाना बनाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के लाजपत नगर स्थित ‘शालीमार टेक्सटाइल्स’ नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य उस नेटवर्क को खत्म करना था जो सीमा पार से आतंकवाद को आर्थिक मदद पहुंचा रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस छापेमारी के लिए श्रीनगर स्थित एक विशेष एनआईए अदालत से तलाशी वारंट हासिल किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से एलओसी पार बैठे लश्कर-ए-तैयबा के सरगनाओं और कमांडरों की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग खाड़ी देशों और अन्य जगहों पर बसे पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मिलकर तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और प्रवासियों की आड़ में कूरियर नेटवर्क के जरिए फंडिंग का नेटवर्क चला रहे थे।

प्रवक्ता के अनुसार, बडगाम निवासी मोहम्मद अयूब भट, लाजपत नगर में ‘शालीमार टेक्सटाइल्स’ के नाम से एक वैध व्यवसाय चला रहा था, लेकिन इसके जरिए वह कश्मीर घाटी में लश्कर की आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया करवा रहा था।

इस नेटवर्क में श्रीनगर के बेमिना इलाके का मोहम्मद रफीक शाह भी उसकी मदद कर रहा था।