इशाक डार को सता रहा है डर, भारत से कहा तनाव कम करने पर विचार करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-05-2025
Ishaq Dar is scared, told India that he will consider reducing tension
Ishaq Dar is scared, told India that he will consider reducing tension

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा।
 
इशाक डार ने साथ ही कहा कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘‘हम भी जवाब देंगे.’’
 
डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ से कहा कि जब दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नयी दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था.
 
डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है. अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।’’इजरी भी जारी की है.