आईएनएस विक्रांत कारवार नेवल बेस पर पहुंचा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-05-2023
आईएनएस विक्रांत कारवार नेवल बेस पर पहुंचा
आईएनएस विक्रांत कारवार नेवल बेस पर पहुंचा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत शनिवार को कारवार नौसैनिक अड्डे की नवनिर्मित बर्थिंग सुविधा में पहली बार डॉक किया गया.प्रोजेक्ट सी बर्ड के तहत इस ऐतिहासिक विकास का उद्देश्य कारवार बेस की जहाज-बर्थिंग क्षमता को बढ़ाना है.
 
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत आज कारवार में नवनिर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर पियर पर रुपहली बार सफलतापूर्वक उतरा. प्रोजेक्ट सीबर्ड के तहत निर्मित, यह कारवार बेस की जहाज-बर्थिंग क्षमता को बढ़ाने में एक मील का पत्थर है.