Indian diplomatic missions in the UK celebrate Seva Parv with 'Develop India Run'
लंदन
लंदन में भारतीय उच्चायोग और ब्रिटेन स्थित वाणिज्य दूतावासों ने ‘सेवा पर्व 2025’ के अवसर पर कई ‘विकसित भारत रन’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें समुदाय के सदस्यों ने ‘‘सेवा, रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक गौरव’’ के संदेश के साथ एकजुट होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने रविवार को उत्तर-पश्चिम लंदन के हैरो में आत्मनिर्भर भारत संकल्प के साथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह संकल्प दुनिया भर के भारतीयों को देश की संस्कृति, परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध करता है।
वरिष्ठ राजनयिक ने बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत मध्य लंदन स्थित उच्चायुक्त के आधिकारिक आवास पर चेरी का एक पौधा लगाया जो ‘‘धरती माता की पोषण भावना और अधिक टिकाऊ एवं हरित भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता’’ को श्रद्धांजलि है।
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘‘हैरो में ‘विकसित भारत रन’ के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई। पहले कदम से लेकर आखिरी पड़ाव तक उन्होंने प्रतिबद्धता, दृढ़ता और एकता की भावना को मूर्त रूप दिया।’’
उच्चायोग ने कहा, ‘‘उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने प्रतिभागियों को विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की शपथ भी दिलाई। चाहे हम कहीं भी रहें, यह हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने और विश्व कल्याण में योगदान देने का संकल्प है।’’
ढोल की थाप और पारंपरिक गीत-नृत्य के साथ इस दौड़ में उत्सव का माहौल था और इसमें हैरो की भारतीय मूल की महापौर अंजना पटेल एवं स्थानीय सांसद बॉब ब्लैकमैन सहित अन्य लोग शामिल हुए।
मैनचेस्टर में इस साल की शुरुआत में खुले भारत के नए महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) ने कहा कि उनकी ‘विकसित भारत रन’ ‘‘भारत की विकास गाथा को समर्पित’’ है।
सीजीआई मैनचेस्टर में महावाणिज्य दूत विशाखा यदुवंशी ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प का नेतृत्व किया। यदुवंशी ने कहा, ‘‘यह जोश से भरी और देशभक्ति की सुबह थी। इसने स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित किया और विकसित भारत के दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।’’
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी), पॉलिसीघर और इंडियन कम्युनिटी लिवरपूल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को भी चिह्नित किया गया।
स्थानीय भारतीय सामुदाय के समूहों के साथ साझेदारी में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम स्कॉटलैंड में ग्लासगो इंडियन एसोसिएशन के सहयोग से और बर्मिंघम में भी हुए जहां विकसित भारत रन का समापन शहर के केंद्र में ‘गोल्डन बॉय’ की प्रतिमा पर हुआ।
भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के सरकार के घोषित दृष्टिकोण के तहत संस्कृति मंत्रालय ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पर्व घोषित किया था, ताकि ‘‘सेवा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव की सामूहिक भावना में समुदायों, संस्थानों और व्यक्तियों’’ को एक साथ लाया जा सके।