आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में कुछ भारतीय कंपनियों के दो पहिया वाहनों के सड़कों पर नजर आने का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत की कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से कामयाबी हासिल कर सकती हैं.
राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों के दौरे पर हैं.
उन्होंने कोलंबिया में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘ बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह दर्शाता है कि भारतीय कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं।’’ राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कोलंबिया के मेडेलिन स्थित ईआईए विश्वविद्यालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में दावा किया था कि मौजूदा समय में भारत में ‘‘लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यापक हमला’’ हो रहा है, लेकिन यह एक ऐसा बड़ा जोखिम है जिससे देश को पार पाना होगा.
उन्होंने यह भी कहा था कि देश के लिए यह जरूरी है कि विभिन्न परंपराओं को पनपने दिया जाए, क्योंकि ‘‘हम चीन जैसा नहीं कर सकते जहां लोगों का दमन किया जाता है और एक अधिनायकवादी व्यवस्था चलाई जाती है.