म्यूनिख हवाई अड्डा क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने के बाद अस्थायी रूप से बंद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-10-2025
Munich airport temporarily closed after drone sighting in the area
Munich airport temporarily closed after drone sighting in the area

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
म्यूनिख हवाई अड्डे को बृहस्पतिवार देर रात अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने के बाद यह फैसला लिया गया.
 
यह यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के हवाई क्षेत्र में ड्रोन दिखने की नवीनतम घटना थी.
 
हवाई अड्डा संचालकों ने एक बयान में कहा कि जर्मनी के हवाई यातायात नियंत्रण ने रात 10 बजे के बाद हवाई अड्डे पर उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया और फिर उन्हें पूरी तरह से रोक दिया.
 
म्यूनिख हवाई अड्डे पर जर्मनी की संघीय पुलिस के प्रवक्ता स्टीफन बायर ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजे हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया.
 
बायर ने कहा कि अधिकारी तत्काल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए कि इस तरह की घटनाओं के पीछे किसका हाथ है.
 
हवाई अड्डे की वेबसाइट से पता चला कि शुक्रवार को कुछ उड़ानें जल्दी ही रवाना हो गईं.
 
अधिकारियों ने बताया कि 17 उड़ानें उड़ान नहीं भर सकीं, जिससे लगभग 3,000 यात्री प्रभावित हुए, जबकि 15 आने वाली उड़ानों को जर्मनी के तीन अन्य हवाई अड्डों तथा ऑस्ट्रिया के वियना के एक हवाई अड्डे पर भेज दिया गया.
 
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, फंसे हुए सैकड़ों यात्रियों ने टर्मिनलों में रखी गई कुर्सियों पर रात बिताई या उन्हें होटलों में ले जाया गया और उन्हें कंबल, पेय और खाने का सामान वितरित किया गए.