आज से भारत संभालेगा जी-20 की कमान, यहां पढ़ें G20 India पर किसने क्या कहा ?

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 01-12-2022
आज से भारत संभालेगा जी-20 की कमान, यहां पढ़ें G20 India पर किसने क्या कहा  ?
आज से भारत संभालेगा जी-20 की कमान, यहां पढ़ें G20 India पर किसने क्या कहा ?

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था. इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है बल्कि ये एक संदेश है. ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है.
 
जिसपर भारत को गर्व है और सभी राजनीती के क्षेत्र से इसपर अपनी प्रतिक्रीया दे रहें हैं - आप भी देखिए किसने क्या कहा 
सूत्रों ने बताया कि अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन तक देश भर के 50 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की योजना बनाई गई है. इनमें से कुछ बैठकों की मेजबानी करने के लिए देश के उन हिस्सों का चयन किया गया है जिनके बारे में लोगों को बेहत कम जानकारी है. सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे पीएम मोदी का उद्देश्य है कि सभी जिलों और ब्लॉक को जी20 से जोड़ा जाए और पीएम मोदी के विजन को जनभागीदारी के जरिए जन-जन तक संदेश पहुंचाया जाए.