बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख नए मामले, 3890 मौतें

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 15-05-2021
बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख नए मामले, 3890 मौतें
बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख नए मामले, 3890 मौतें

 

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं और 3,890 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को, भारत में कोरोना से 4,205 लोगों की मौत हुई थी.

जबकि 7 मई को देश में अब तक के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे. भारत में अब तक 36,73,802 सक्रिय मामलों और 2,66,207 मौतों के साथ कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 2,43,72,907 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,53,299 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, अबतक 2,04,32,898 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,04,57,579 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 11,03,625 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.