आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को भीषण गर्मी से तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं जताई है. उसने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि तापमान 28 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि मौजूदा स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी. उन्होंने बताया, "आमतौर पर मई सबसे गर्म महीना माना जाता है.
अगर उत्तर भारत में बारिश नहीं होती है तो तापमान सामान्य रूप से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है. अनुमान है कि यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी.
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले 5 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. हमने रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 3-4 दिनों तक यूपी में लू की स्थिति बनी रहेगी.
उत्तरी एमपी में भी लू चलेगी. हमने इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है." इंडिया गेट घूमने पानीपत आए पर्यटकों में से एक कविंदर बेनीवाल ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चे परेशान हो रहे है.
उन्होंने कहा, "स्थिति काफी खराब है (अत्यधिक गर्मी के कारण). मैं अपने बच्चों के साथ यहां घूमने आया हूं। बच्चे भी चिड़चिड़े हो रहे हैं। मैं यहां पानीपत से आया हूं."
कोलकाता, पश्चिम बंगाल से आई एक अन्य पर्यटक संचिता सेनगुप्ता ने कहा कि इंडिया गेट पर आने वाले बच्चों और लोगों के लिए कैंप और पानी उपलब्ध होना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं अपने बच्चे के साथ यहां घूमने आया हूं. इस भीषण गर्मी में कैंप और पानी की उपलब्धता से लोगों को काफी मदद मिल सकती है. कैंप वाकई मददगार होंगे."
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति देखी गई, जो 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक थी.
आईएमडी ने कहा कि राजस्थान के बाड़मेर में 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
गुजरात के सुरेंद्रनगर और डीसा में भी शनिवार को तापमान 45 से 45.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.