बिहार में नई राजग सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को खदेड़कर उनकी संपत्ति गरीबों में बांटी जाएगी: योगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-11-2025
If a new NDA government is formed in Bihar, infiltrators will be driven out and their property will be distributed among the poor: Yogi Adityanath
If a new NDA government is formed in Bihar, infiltrators will be driven out and their property will be distributed among the poor: Yogi Adityanath

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यदि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी, तो वह राज्य से ‘घुसपैठियों’ को बाहर खदेड़ देगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देगी।
 
बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए उन्हें ‘गांधी जी के तीन बंदर’ की तर्ज पर “इंडिया गठबंधन के तीन बंदर” बताया।
 
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुराई को न देखते थे, न सुनते थे और न बोलते थे। लेकिन आज के तीन बंदर हैं — ‘पप्पू’, जो राजग सरकार का अच्छा काम नहीं देखता, ‘टप्पू’, जो उसे सुनना नहीं चाहता; और ‘अक्कू’, जो इसके बारे में बोलते समय सच स्वीकार नहीं करता।”
 
योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और सपा बिहार में अपराधियों को गले लगा रही हैं और घुसपैठियों को बढ़ावा देकर राज्य की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही हैं। उन्होंने कहा, “अगर राजग की सरकार बनी, तो हम बिहार से घुसपैठियों को बाहर करेंगे और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देंगे।”
 
उन्होंने विपक्ष पर जाति के नाम पर समाज को बांटने और दंगे कराने का आरोप लगाते हुए कहा, “आइए संकल्प लें — ना बटेंगे, ना कटेंगे।”
 
राजद-कांग्रेस के शासनकाल को ‘कुशासन’ बताते हुए योगी ने कहा, “तब राशन की दुकानें लूट ली जाती थीं, लेकिन आज 80 करोड़ लोगों को, जिनमें बिहार के लोग भी शामिल हैं, मुफ्त राशन मिल रहा है।”
 
योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया है, और अब “सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा जिसे राम-जानकी मार्ग के जरिए अयोध्या से जोड़ा जाएगा।”
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मखाना बोर्ड’ का गठन किया है और बिहार की डबल इंजन सरकार “लाख की चूड़ियों” के पारंपरिक उद्योग को बढ़ावा देने का काम कर रही है।