भारत की ओर से अमेरिका को दिए जाने वाला शुल्क काफी बढ़ाऊंगा: डोनाल्ड ट्रंप

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-08-2025
I will substantially increase the tariffs paid by India to the US: Donald Trump
I will substantially increase the tariffs paid by India to the US: Donald Trump

 

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले आयात शुल्क को काफी बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने भारत पर रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदने और उसे भारी मुनाफे पर बेचने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत रूस से न केवल भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा भी कमा रहा है।"

उन्होंने यह भी कहा, "भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूस की युद्ध मशीन यूक्रेन में कितनी जानें ले रही है। इसी कारण मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को काफी बढ़ाने जा रहा हूं।"

गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने और रूस से तेल और गैस खरीदने पर दंडात्मक जुर्माना लगाने की घोषणा भी की थी।