बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में गुरुग्राम के दो पुलिसकर्मियों की मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-08-2025
Two Gurugram policemen killed in collision between car and tractor-trolley on Bundelkhand Expressway
Two Gurugram policemen killed in collision between car and tractor-trolley on Bundelkhand Expressway

 

गुरुग्राम

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुरुग्राम पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उनकी एसयूवी गाड़ी लोहे के पाइपों से लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा धनौरी गांव के पास उस समय हुआ जब चारों पुलिसकर्मी एक जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

मृतकों की पहचान उपनिरीक्षक संजय कुमार (45) और कांस्टेबल अमित (34) के रूप में हुई है। दोनों गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित अपराध शाखा में तैनात थे। हादसे में घायल हुए दो अन्य पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।