राजनांदगांव (छत्तीसगढ़),
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में मध्यप्रदेश पुलिस के हॉक फोर्स के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बोरतालाव क्षेत्र के कनघुर्रा गांव के घने जंगलों में हुई, जहां तीन राज्यों के सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान जारी था।
सूत्रों के अनुसार, एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) जोन में माओवादियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद दोनों राज्यों के पुलिस बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान सुरक्षा बल घने जंगलों में आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन शुरुआती गोलाबारी में हॉक फोर्स के एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अधिकारी को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले और इलाके में उनकी तलाश के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों का कहना है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और संभावित नक्सली ठिकानों की घेराबंदी की जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर कुछ संदिग्ध सामग्रियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।