Government plans to clean Bhalswa landfill in one year, work will start from September 17: Khattar
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के भलस्वा ‘लैंडफिल’ को एक साल के भीतर साफ करने की योजना बनाई है और इस पर 17 सितंबर से काम शुरू होगा.
उसी दिन 15 दिवसीय ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान की शुरुआत होगी.
खट्टर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि तीन दिन पहले नगर निगम (एमसीडी) समेत दिल्ली की विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक हुई थी ताकि दिल्ली के तीनों ‘लैंडफिल’ के निस्तारण के लिए समन्वित प्रयास किए जा सकें.
खट्टर ने कहा कि 17 सितंबर को वह स्वयं इस अभियान की शुरुआत करेंगे और इस योजना की सफलता एजेंसियों के बीच घनिष्ठ सहयोग, भूमि उपलब्धता, उचित कचरा प्रसंस्करण और निर्बाध परियोजना क्रियान्वयन पर निर्भर करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम भलस्वा से शुरुआत करेंगे और इसे एक साल में साफ करेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले निर्धारित समयसीमा बारिश, विरोध प्रदर्शन और अन्य चुनौतियों के कारण पूरी नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार योजना को ‘‘स्पष्ट लक्ष्य और जवाबदेही’’ के साथ लागू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस पहल का विस्तार गाजीपुर और ओखला के अन्य दो ‘लैंडफिल’ तक भी होगा, जहां पहले से ही काम चल रहा है.
जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि बेहतर कचरा प्रबंधन जल सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं ताकि पानी की कमी से जूझ रहे राज्यों को शीघ्रता से पानी उपलब्ध कराया जा सके। इससे हमारे किसान समृद्ध होंगे और लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा.’’
स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाला देशव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य ‘‘कचरा-मुक्त भारत’’ के लिए जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.