Gehlot targeted the BJP government over law and order.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर शनिवार को निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की “भाजपा सरकार आत्मप्रशंसा में व्यस्त है।”
गहलोत ने बृहस्पतिवार को झुंझुनूं में कथित गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों की मौत की घटना का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “जब राजस्थान की भाजपा सरकार कल प्रेस वार्ता कर अपराध कम होने के बड़े दावे कर रही थी, उसी समय झुंझुनूं में गैंगस्टर तीन किलोमीटर तक सड़क पर एक-दूसरे पर फायरिंग कर रहे थे, जिसमें दो बदमाशों की मौत भी हो गई।”
गहलोत ने कहा, “राजस्थान में कानून-व्यवस्था की ऐसी दुर्गति कभी नहीं देखी। खुलेआम गोलीबारी की घटनाएं आमजन में भय पैदा कर रही हैं, लेकिन सरकार आत्मप्रशंसा में व्यस्त है।”