गार्डनर के अर्धशतक से गुजरात जाइंट्स के चार विकेट पर 207 रन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-01-2026
Gardner's half-century helped Gujarat Giants reach 207 for four.
Gardner's half-century helped Gujarat Giants reach 207 for four.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कप्तान एशले गार्डनर के 65 रन और जॉर्जिया वेयरहैम के 10 गेंद में नाबाद 27 रन की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को चार विकेट पर 207 रन बनाये ।
 
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई गुजरात की टीम की तरफ से अनुष्का शर्मा (44) और गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी की । अनुष्का ने 30 गेंद में 44 रन बनाये जबकि गार्डनर ने 41 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये ।
 
इससे पहले सलामी बल्लेबाज सोफी डेवाइन छठे ओवर में 38 के स्कोर पर आउट हो गई थी ।
 
आस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज गार्डनर 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनी लेकिन वेयरहैम ने एक चौके और तीन छक्के समेत आक्रामक पारी खेलकर गुजरात जाइंट्स को 200 रन के पार पहुंचाया ।
 
भारती फुलमाली सात गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रही ।
 
यूपी वारियर्स के लिये एक्लेस्टोन ने 32 रन देकर दो विकेट लिये जबकि शिखा पांडे और डिएंड्रा डोटिन को एक एक विकेट मिला ।
 
भारत की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा को विकेट नहीं मिला और उन्होंने तीन ओवर में 32 रन दिये ।