पुडुचेरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पुडुचेरी में ₹436 करोड़ की लागत से बनने वाले चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह कॉरिडोर इंदिरा गांधी स्क्वायर से राजीव गांधी स्क्वायर को जोड़ेगा, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों के अनुसार, इस दौरे के दौरान गडकरी ₹2,000 करोड़ से अधिक लागत की तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और राष्ट्र को समर्पण भी करेंगे।
इनमें सबसे अहम परियोजना है राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर विकसित पुडुचेरी से पूंडियनकुप्पम तक का 38 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला खंड, जिसे ₹1,588 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यह खंड क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और औद्योगिक विकास के लिए भी अहम साबित होगा।
इस समारोह में पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, तमिलनाडु के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ई. वी. वेलु, पुडुचेरी सरकार के मंत्रीगण और विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम भी मौजूद रहेंगे।
इन परियोजनाओं से पुडुचेरी और आसपास के क्षेत्रों में सड़क ढांचे के सुधार, यातायात में सहजता, और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र सरकार की यह पहल क्षेत्रीय संपर्क और आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।