गढ़चिरौली: दस लाख के इनामी 2 नक्सली गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-10-2022
गढ़चिरौली: दस लाख के इनामी 2 नक्सली गिरफ्तार
गढ़चिरौली: दस लाख के इनामी 2 नक्सली गिरफ्तार

 

नई दिल्ली/गढ़चिरौली. नक्सल विरोधी अभियान में महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 2 हार्डकोर नक्सलियों को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है. दोनों के ऊपर सरकार ने कुल मिलाकर 10 लाख का इनाम रखा था. गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को धनोरा अनुमंडल के सावरगांव क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने 2 संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ लिया. आगे की पूछताछ में यह पुष्टि हुई कि दोनों हार्डकोर नक्सली हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों नक्सली कई हिंसा, हत्या और आगजनी जैसे अपराधों में शामिल थे.

पकड़े गए नक्सलियों की पहचान सनिराम नरोटे उर्फ कृष्णा और समुराम उर्फ सूर्य घसेन नरोटे के रूप में हुई है. सनिराम के ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित था. ये 2015 में भर्ती हुआ था और नक्सली कमांडर जोगन्ना के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर चुका है. वहीं समुराम के ऊपर 2 लाख का इनाम रखा गया था. दोनों नक्सली हत्या, आगजनी, हिंसा आदि के विभिन्न अपराधों में शामिल थे.

पूछताछ करने पर दोनों नक्सलियों ने बताया कि उत्तरी गढ़चिरौली में दलमों को पुनर्जीवित करने के लिए वरिष्ठ नक्सलियों ने उन्हें भेजा था. हालांकि, इन दोनों नक्सलियों की समय पर गिरफ्तारी से उनके नापाक मंसूबों को बड़ा झटका लगा है. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है. फिलहाल गढ़चिरौली पुलिस अन्य अपराधों में इन नक्सलियों की संलिप्तता के बारे में आगे जांच कर रही है.