अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर अवैध हथियार रखने का ताजा केस दर्ज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह

 

चंडीगढ़. भगोड़े उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के सात सहयोगियों को आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, “हमने आर्म्स एक्ट के तहत कल रात एक नई प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है. इस ताजा प्राथमिकी में सभी सात भी आरोपी हैं.” पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

हालांकि, अमृतपाल को पकड़ने के लिए तलाश जारी है, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था. पुलिस ने पहले 23 फरवरी को अजनाला की घटना में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल के काफिले में शामिल उसके सात साथियों को शनिवार शाम जालंधर के मेहतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने कहा कि अजयपाल, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, सुवीरित सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में पहचाने गए सात आरोपियों के कब्जे से छह अवैध 12 बोर की बंदूकें और 193 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश करेंगे.’’ अधिकारी ने कहा कि हरमिंदर सिंह को एक हथियार और 139 कारतूस के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि अमृतपाल ने गुरभेज नाम के एक अन्य व्यक्ति के जरिए ये कारतूस खरीदे थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी जांच के दौरान ‘कोई सीमा पार संबंध’ सामने आया है, एसएसपी ने कहा, ‘‘मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि जांच चल रही है.’’ यह पूछे जाने पर कि अजनाला कांड में प्राथमिकी दर्ज करने में उन्हें इतना समय क्यों लगा, एसएसपी ने कहा, ‘‘अगले ही दिन प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हमें कैसे कार्य करना है, यह हमारा आंतरिक मामला है. हमें विभिन्न चीजों को ध्यान में रखकर काम करना होगा और हम इसमें सफल रहे हैं.’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘हम जनता से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.’’ एसएसपी ने कहा कि कार्रवाई के तहत अमृतपाल के पैतृक गांव स्थित घर की भी तलाशी ली गई. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक दो एमयूवी बरामद किए गए हैं.’’

लावारिस कार में मिले राइफल, जिंदा कारतूस

पंजाब पुलिस को रविवार को जालंधर जिले में एक लावारिस कार मिली, जिसमें एक राइफल और कई दर्जन जिंदा कारतूस थे. पुलिस ने गोला-बारूद को जब्त कर लिया और कहा कि काले रंग की बहु-उपयोगी कार शनिवार को अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थी. वाहन से बरामद किए गए सामानों में एक राइफल, 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट थी.

जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि वाहन जालंधर के शाहकोट के सलेमा गांव में लावारिस अवस्था में मिला था. पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘‘गाड़ी की चाबी भी वहीं पड़ी थी. एक निजी वॉकी-टॉकी, एक .315 बोर राइफल और 57 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.’’

ये भी पढ़ें