फिरोजाबाद में बैंक घोटाला मामले में दोषी ‘कैशियर’ को आजीवन कारावास की सजा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Firozabad bank scam case: Convicted cashier sentenced to life imprisonment
Firozabad bank scam case: Convicted cashier sentenced to life imprisonment

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की अदालत ने 100 से अधिक खातों के जरिये 1.85 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गबन करने के मामले में इंडियन बैंक की एक शाखा के ‘कैशियर’ को आजीवन कारावास और अन्य पांच आरोपियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सर्वेश पांडे ने शुक्रवार को कैशियर जयप्रकाश सिंह को दोषी ठहराते हुए 5.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया, जबकि बैंक के पूर्व प्रबंधक रघवेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, आकाश मिश्रा, वीर बहादुर और सुखदेव सिंह को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित के अनुसार, यह घोटाला 19 मार्च 2025 को सामने आया, जब इंडियन बैंक की जसरा शाखा के कई खाताधारकों ने शिकायत की कि उन्होंने जो धनराशि जमा कराई थी, वह खातों में नहीं दिख रही।
 
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख तरुण कुमार बिश्नोई ने जसरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
 
एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि 100 से अधिक खातों से समय-समय पर कुल 1,85,97,000 रुपये का गबन किया गया था।