Festive spirit leads to significant increase in food ordering from Swiggy, Magicpin
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत में त्योहारी उत्साह के बीच ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने का सामान पहुंचाने वाले मंच स्विगी और मैजिकपिन ने अपने ऑर्डर में भारी वृद्धि दर्ज की है। इससे पता चलता है कि कैसे पाक कला की चाहत अब देश के त्योहारों का केंद्र बन गई है।
भारत के तीसरे सबसे बड़े फूड डिलिवरी मंच मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशु शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिवाली के नजदीक आते ही मंच और भी ज्यादा ऑर्डर के लिए तैयार है।
स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कारोबार अधिकारी सिद्धार्थ भाकू ने कहा, ‘‘हमें खाने-पीने के सामान के पिछले साल के आंकड़ों को दोगुना करने की उम्मीद है।’’
भाकू ने बताया कि मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों के लोग इसमें सबसे ज्यादा शामिल हुए, जबकि सूरत, तिरुवनंतपुरम और वडोदरा जैसे उभरते केंद्रों ने भी इसमें उत्साह दिखाया।
भाकू के अनुसार, सभी महानगरों में चॉकलेट, लावा केक, मिठाइयों के ऑर्डर में सबसे ऊपर रहे, जबकि कोलकाता का बिरयानी के प्रति पुराना प्रेम बरकरार रहा।